Pages

Wednesday, 19 February 2014

सूचना

सूचना
राज रिट्रीट सोसाइटी के सभी निवासियों को सूचित किया जाता है की सोसाइटी (आर० डब्लयू० ए०) लोगों के किसी भी निजी कार्य जैसे बिजली, फ्लैट के अंदर की टूट-फूट, प्लंबिंग- कार्य  इत्यादि के लिए जिम्मेदार नहीं है.
बिजली विभाग के किसी भी एक्शन को रोकना या उसमें बाधा पहुँचाना भी सोसाइटी के लिए असंवैधानिक/गैरकानूनी है. बिजली के बिल/बिल भुगतान/बिल सुधार, कनेक्शन चालु करना या काटना भी सोसाइटी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. लोगों के घरों में बिल पहुंचाना भी सोसाइटी की जिम्मेदारी नहीं है. बिजली के बिल का भुगतान पोस्ट-ऑफिस, डिफेन्स कॉलोनी में किया जा सकता है. अन्य किसी कार्य के लिए बिजली ऑफिस, बलराम-नगर, लोनी में संपर्क करें.
बिजली विभाग से सम्बंधित किसी भी कार्य/जानकारी के लिए कृपया निम्नलिखित लोगों को संपर्क करें-
१.      श्री राकेश- लाइन मैन, मो०- 9911554042

२.      श्री प्रदीप यादव, जूनियर इंजिनियर, मो०-8459504342 

No comments:

Post a Comment